सिद्धार्थनगर : मवेशियों में देखने को मिल रहा है लंपी वायरस
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका,सिद्धार्थनगर। कस्बे के रेलवे स्टेशन पर लंपी वायरस से तड़प रही एक मवेशी का वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। पशु विभाग द्वारा लगातार लंपी वायरस को लेकर मवेशियों का सेंपल लिया जा रहा है। पिछले सप्ताह उसका बाजार के सुगही गांव में पशु चिकित्सा अधिकारी डा एके मिश्र ने पूरी टीम के साथ पहुंचकर मवेशी का सेंपल लिया था जिसे जांच के लिए भेजा गया है। लंपी वायरस से तड़प रही मवेशी का यह वीडियो देखकर लोगो का दिल दहल जा रहा है।
लेकिन इस बेजुबान जानवर की सुधि जिम्मेदार नही ले रहे है। वहा घूमने गए लोगो ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल किया है। यह वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी अनिमेष कुमार ने बताया कि नगर पंचायत को सूचना दे दिया गया है तत्काल पीड़ित मवेशी को गौशाला पर पहुंचाया और गौशाला पर भी एक अलग वार्ड बनाया गया है जहा मवेशी का पशु विभाग की टीम इलाज करेगी।