गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : फिल्म अभिनेता सी पी भट्ट के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। सहजनवा।समधिया चौराहा चांदबारी घघसरा मे, फिल्म अभिनेता सीपी भट्ट ने समाज में अंधता को दूर करने के इस अभियान में एक अमूल्य योगदान दे रहे हैं निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कर सैकड़ों मरीजों ने इस सुविधा का लाभ उठाया ,उन्हें जांच कर के दवा दिया गया तथा निशुल्क उनके मोतियाबिन का ऑपरेशन दूरबिन से करा के लेंस लगाया गया। बता दे राज आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में डा दीपू प्रजापति के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाया गया।सी पी भट्ट ने बताया कि इस तरह का आयोजन अभी वो पूरे सहजनवा,विधान सभा में फिर पूरे गोरखपुर जनपद में कराते रहेंगे।

सी पी भट्ट ने अपने अभिनय से करोड़ो दर्शकों का दिल जीता हैअब वो जनता में रील के बाद रियल हीरो बनते जा रहे है।सी पी भट्ट समाज सेवा में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते रहते है। इस शिविर के संयोजक प्रमीत श्रीवास्तव ग्राम प्रधान चांदबारी मुख्य अतिथि शशि प्रताप सिंह(ब्लाक प्रमुख पाली) के द्वारा फीता काट के शिविर का शुभारंभ किया गया ,इस आयोजन मे सभी मरीजों का निशुल्क जांच एवं दवा वितरण हुआ राज आई हॉस्पिटल लाखो लोगो की अंधता दूर कर चुका है आगे सीपी भट्ट ने कहा समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।निशुल्क नेत्र शिविर में मुख्य रूप से राम अवतार प्रजापति,मुकेश यादव, ंकज सैनी मिनवा, सुनील कुमार यादव, अंकित यादव, डा सूरज गौड़, अंकित दुबे,लाल बचन, सूर्यभान यादव,(पशु चिकित्सक),श्रवण कुमार प्रधान घुरियापार, बाबू लाल यादव थे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button