गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बांसी में हुआ फलाहार कार्यक्रम का आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। श्री श्री श्री मां वैष्णो सेवा समिति के तत्वाधान मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि के दिन नगर स्थित कोतवाली तिराहे पर फलाहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालु ने शामिल होकर जयकारा लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया। रविवार को शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि के दिन कोतवाली तिराहे पर आयोजित फलाहार कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विधायक जय प्रताप सिंह व उनके छोटे सुपुत्र अभय प्रताप सिंह और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ मां दुर्गा के पूजन स्थल पर दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया उसके बाद मां दुर्गे की आरती करने के बाद भोग लगाया गया और उसके बाद फलाहार कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा फलाहार। फलाहार कार्यक्रम के बीच में ही छेत्रिय सांसद जगदंबिका पाल का भी आगमन हुआ और वे पंडाल में प्रवेश करते हि मां दुर्गा का जय घोष करते हुए पूजन स्थल गए और दीप प्रज्ज्वलित कर प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के दौरान पूरा पंडाल भक्ति मय माहौल में होने के साथ ही बहुत ही मनमोहक भी रहा मां के भक्त महिला व पुरुष दोनों स्वयं अलग-अलग अपने-अपने कतार में अपनी अपनी बारी आने के बाद प्रसाद लेकर ग्रहण करने के साथ ही जयकारा लगाते रहे। फलाहार कार्यक्रम में महिलाओं पुरुषों व बच्चों का उत्साह पूरी तरह से भक्तिमय माहौल में दिखने को मिला। सप्तमी तिथि के दिन हि चंगेरा पैलेस में नगर पालिका परिषद बांसी के अध्यक्ष मो इद्रीश राइनी पटवारी व पूर्व अध्यक्ष चमन आरा राइनी के द्वारा फलाहार कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने मां दुर्गा प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और ब्रह्म लीन टेकधर मन्दिर के पुजारी द्वारा आरती कि गई उसके बाद फलाहार कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। फलाहार कार्यक्रम के दौरान मां दुर्गा का जय घोष होता रहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, कालिका प्रसाद त्रिपाठी, रमेश उपाध्याय, पूर्व प्रमुख तुफैल अहमद, राधेश्याम जायस्वाल, धनश्याम जासवाल, एस एम कुतुब, परवेज अहमद, बरकत अली, प्रमोद अग्रहरी, हारून, ई ओ विंध्याचल, नपा कर्मी गिरीश चन्द्र पाण्डेय, इशरत जमील रिजवी, राज कुमार पाण्डेय, राजेश वर्मा करीम राइनी, सुधीर मौर्य, विनीता मिश्र, कमलेश मिश्र, ईश्वर चंद दुबे, योगेन्द्र मिश्र, पूर्व नपा अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, मंगल प्रसाद चौरसिया, जगदंबा मिश्रा, अमित त्रिपाठी, गणेश वर्मा, आनंद मणि त्रिपाठी, गौरी शंकर अग्रहरि, सोनू चौधरी, मोनू सिंह, हरिशंकर चौरसिया, मुन्ना सिंह, सौरभ त्रिपाठी, ओपी अग्रहरि, अनुराग अग्रहरि, अनुराग श्रीवास्तव, दीपक अग्रहरि, सुरेश अग्रहरि, संजय रावत, सचिन पटवा, रामचरण मौर्या, मनीष वर्मा, प्रमोद कुमार गुप्ता, बंटी जयसवाल, ओम प्रकाश चौधरी, अनुराग श्रीवास्तव, रवि चौधरी, देवेश पांडे, प्रेम बाबा, विनय तिवारी, अंकुर श्रीवास्तव, सहित श्रद्धालुगण और मित्रगण उपस्थित रहे जय माता दी।

Related Articles

Back to top button