बाराबंकी : किसान नेताओं ने ज्वलंत समस्याओं को लेकर नवागत पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात
दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। भारतीय किसान मजदूर यूनियन (शक्ति) के अध्यक्ष-संस्थापक शुऐब राईन ने यूनियन के समस्त पदाधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नवागत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात कर किसानों की ज्वलंत समस्याओं के संबंध में बैठक की तथा नवागत पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर किसानों तथा मजलूमो के साथ न्याय किये जाने की उम्मीद जताई।
वहीं इस अवसर पर यूनियन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर बिलाल अहमद,डॉक्टर शाहिद खान, सुहैल अहमद अंसारी, विधिक सलाहकार देश दीपक तिवारी, एडवोकेट-महामंत्री अजय अवस्थी, युवा जिलाध्यक्ष आफताब अंसारी, जिला प्रभारी सेठी चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रफीक सलमानी, नगर प्रभारी रिजवान उर्फ फत्तू, जिला सचिव शकील सिंगर, संगठन मंत्री उस्मान राईन, नगर सचिव जान मोहम्मद उर्फजानू, सैफुद्दीन, इसरार, अमित, चंदन, सोनू आदि किसान नेता मौजूद रहे।