गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने लिया नशा न करने का संकल्प

दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील के संविलयित उच्च प्राथमिक विद्यालय भनवापुर में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रार्थना सभा में बच्चों को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जीवन चरित्र और उनके राष्ट्र विकास में योगदान पर सहायक अध्यापक डा. चन्देश्वर यादव ने विस्तार से प्रकाश डाला।

सभा के दौरान समस्त अध्यापकों की इच्छा पर बच्चों ने कक्षा सात की छात्रा मुस्कान मिश्रा को सर्वसम्मति से प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी सौंपी गयी। आज पूरे दिन विद्यालय का समस्त कार्यभार मुस्कान ने बखूबी निभाया। मध्याह्न भोजन के उपरांत मुस्कान ने बाल सभा का आयोजन किया। इसमें विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे बड़ी बेबाकी से समझाया। बाल सभा में अभिषेक पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, अनूप चौरसिया, महेश शर्मा, पिंका वर्मा, अंकिता दूबे, शिवांगी, माधुरी आदि छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। बाल सभा के अन्त में आज की प्रभारी मुस्कान ने सभी बच्चों व अध्यापकों को जीवन में नशा न करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में लालचन्द वरुण, अखिलेश सिंह, नवरत्न वरुण एवं अमरावती चौधरी की सराहनीय सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button