सिद्धार्थनगर : अजन्ता टेड्रर्स के प्रोपराइटर नवाब खान को मिला शिल्ड और सम्मान पत्र
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के अजन्ता टेड्रर्स के प्रोपराइटर नवाब खान को सोमवार को शिल्ड और सम्मान प्राप्त हुआ। आपको बतातें चलें कि अजन्ता टेड्रर्स के प्रोपराइटर नवाब खान पुत्र स्व0 ए0डब्लयू0 वाफी खान नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के वार्ड नं0-3 गांधी नगर के निवासी हैं। अजन्ता टेड्रर्स के प्रोपराइटर नवाब खान को सोमवार को अम्बुजा सीमेंट के एम0पी0 सिंह मण्डल इंचार्ज, अनिल पोद्दार फिल्ड अफिसर, उज्जवल ब्रांच इन्चार्ज, डीलर गजेन्द्र जायसवाल फर्म जायसवाल एण्ड सेन्स तेतरी बाजार तेतरी, उमाशंकर गिरी टेक्निकल इंचार्ज ने शिल्ड और सम्मान पत्र देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान नगरवासियों में नगर पंचायत शोहरतगढ़़ प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, वली खान, डा0 सरफराज अंसारी, डा0शादाब अंसारी, ई0एजाज अंसारी, सभासद वकील खान, मास्टर मकबूल खान, बब्लू खान, अफसर अंसारी, नफीस खान, अल्ताफ नेता, नीलू रुंगटा, बिष्णु बबुना, मेराज अंसारी सहित तमाम लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।