गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

श्री राम डिग्री कालेज में , बिधायक नें छात्रों को बितरित किया स्मार्ट फ़ोन, सोनभद्र

श्रीराम डिग्री कॉलेज में क्षेत्रीय विधायक ने छात्र -छात्राओं को वितरित किया निःशुल्क स्मार्टफोन स्मार्टफोन पाकर खिले छात्र- छत्राओं के चेहरे म्योरपुर। क्षेत्र के रासपहरी में स्थित श्री राम डिग्री कॉलेज में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने हेतु चलाई जा रही योजना के तहत 87 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 87 छात्र - छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ द्वारा नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरित किया गया।मुख्य अतिथि ने उक्त अवसर पर बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बना कर युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के साथ भारत के नव निर्माण के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने कहा कि प्रदेश के अति पिछड़े जनपद में छात्रों को स्मार्टफोन मिलने से उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहयोग होगा बदलते दौर में यह स्मार्टफोन एक महत्वपूर्ण साधन बन चुका है जिससे बच्चे घर बैठे किसी भी चीज के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक सुदामा प्रजापति ने बताया कि सरकार द्वारा वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन एवं टेबलेट निश्चित रूप से उनको तकनीकी रूप से सशक्त बनाते हुए सर्वांगीण विकास में भी सहायक साबित होंगे। कार्यक्रम के दौरान विनोद कुमार, रिंकी, अशोक, ज्ञानदास, दीपक समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button