गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

ग्राम प्रधान संगठन जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न, सोनभद्र

।राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन जनपद सोनभद्र की जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक सिंचाई डाक बंगला रावटसगंज में संपन्न हुई ।बैठक में उपस्थित कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गोपीनाथ गिरी ने कहा कि वर्तमान समय में ग्राम पंचायतों के अधिकारों में कटौती होने से ग्राम पंचायतें स्वतंत्र रूप से कोई भी निर्णय नहीं ले पा रहे हैं जिसके कारण ग्राम पंचायतों का विकास नहीं हो पा रहा है जबकि एक्ट में यह व्यवस्था है की ग्राम पंचायते स्वतंत्र रूप से कार्य करेंगी वह अपनी कार्य योजना बनाएगी तथा उस पर कार्य करेंगी इसके लिए ग्राम पंचायतों में सीधे सरकार द्वारा धन भी उपलब्ध कराया जाता है किंतु प्रशासन द्वारा उपलब्ध धनराशि को अपने निर्देशों के तहत कार्य कराने से ग्राम पंचायत एक एजेंट के रूप में कार्य कर रही हैं जबकि एक्ट में सेल्फ गवर्नमेंट कहा गया है। जब तक पंचायतों को उनके अधिकार नहीं सौंपे जाएंगे तब तक ग्राम पंचायतों का संपूर्ण विकास नहीं हो सकेगा इसके लिए उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों का आवाहन करते हुए अपने संगठन के पदाधिकारियों से यह कहा अब समय आ गया है इस बात को जनता को भी बता देना चाहिए जनता गुमराह ना रहे क्योंकि जनता को यह जानती है कि हमारे पंचायत के ग्राम प्रधान जी हमारी सभी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है किंतु आज जो प्रधानों की दुर्दशा हो रही है ऐसी इसकी स्थित पहले भी नहीं थी। जब यह एक्ट पास नहीं हुआ था इसके लिए जरूरी है कि सभी ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत के समस्त जनता के साथ मिलकर के पंचायतों के अधिकारों की मांग करें संगठन प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार तक अधिकारियों एवं मंत्रियों से वार्ता कर रहा है यदि वार्ता से संभव ना हुआ तो हम जनतांत्रिक तरीके से आंदोलन भी करेंगे तथा कोर्ट की भी शरण लेंगे इन्हीं मुद्दों को लेकर के प्रत्येक जनपदों में हमारी बैठक हो रही है। बैठक में मोहन पांडेय, आनंद कुमार सिंह, नीरज सिंह, सूर्य कुमार सिंह, लालू यादव ,अनिल कुमार मिश्रा, सतीश जायसवाल ,राजेश कुमार , राजाराम राम, रामप्रताप साहनी ने अपने विचार रखे।

Related Articles

Back to top button