सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी ने किया नगर पंचायत इटवा में सी.सी.रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण, 10 प्रतिशत कटौती करने का निर्देश
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर0 ने नगर पंचायत इटवा के मोहल्ला इटवा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत डुमरियागंज रोड पर पेट्रोल पम्प के बगल मनोज सोनी के घर तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर0 ने नगर पंचायत इटवा के मोहल्ला इटवा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत डुमरियागंज रोड पर पेट्रोल पम्प के बगल मनोज सोनी के घर तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य को देखा गया।
निरीक्षण के दौरान सड़क की लंबाई, चौडाई को नापवाकर देखा गया एवं सड़क को खोदवाकर गुणवत्ता को भी चेक किया गया। निर्माण कार्य स्टीमेट एवं एम बी का मिलान किया गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानक अनुरूप नही पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इटवा 10 प्रतिशत कटौती करने का निर्देश दिया।