विद्युत विभाग से सम्बंधित सभी समस्याओं का होगा शीघ्र निस्तारण – विधायक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज /सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज में आये दिन फाल्ट ,और लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है,जर्जर तारों की वजह से कई बार लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।
बिजली विभाग के विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए मंगलवार को पी डबलू डी गेस्ट हाउस में डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अधीक्षण अभियंता सिद्धार्थनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव के साथ बैठक किया। जिसमें विधुत विभाग से सम्बंधित क्षेत्र के जर्जर तारों, जर्जर और नए पोल, ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, नया सब स्टेशन बनाने, पुराने सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि करने व अन्य विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्ययोजना बनी और नए सब स्टेशन व भंडार गृह निर्माण हेतु प्रबंध निदेशक वाराणसी से फ़ोन पर वार्ता भी किया जिसके जल्द निर्माण के लिए आश्वासन दिया और बिजली चोरी ना होने पाए इस लिए रिबैम्प योजना के अंतर्गत नया सब स्टेशन बनाने,पुराने सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि करने,फीडर बढ़ाने,फीडर का जर्जर तार बदलने, सभी मीटरों कों बदल कर स्मार्ट मीटर और प्रीपेड बिल का कार्य प्रारम्भ करने के बारे में बात हुई। इस अवसर पर रमेश श्रीवास्तव, उदयपाल वर्मा, सभासद राजीव कुमार, अधिशाषी अभियंता डुमरियागंज रामसूरत, अधिशाषी अभियंता बांसी ए के चौधरी, उप खंड अधिकारी डुमरियागंज बबलू कुमार चौधरी, उप खंड अधिकारी बाँसी दीपक सिंह, अवर अभियंता अजीत कुमार सिंह, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।