गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षता मेला तैयारी की कि समीक्षा,

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षता मेला तैयारी की समीक्षा , जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज कैम्प कार्यालय पर आई0टी0आई0 कालेज दुद्धी में 14 नवम्बर,2022 को आयोजित किये जाने वाले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षता मेला के तैयारियों सम्बन्धी बैठक की, इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में 14 नवम्बर, 2022 को प्रातः 10.30 बजे से सायं 3.30 बजे तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षता मेला (पी0एम0एन0ए0एम0) का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले मेले में जो बच्चों आई0टी0आई0 पास कर चुके हैं, वे अप्रेटिंग में प्रतिभाग कर सकते हैं, इस दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पी0एम0एन0ए0एम0) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की, इस दौरान उन्होंने निर्देेशित करते हुए कहा कि जिले में स्थापित उद्योगों में अधिकतम 15 प्रतिशत तक शिशिक्षुओं को नियोजित कराया जाये, जिलाधिकारी ने अन्य विभागीय कार्यालयों जैसे विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग का शिशिक्षु पोर्टल पर पंजीयन कराते हुए मेले में प्रतिभाग कराने व शिशिक्षुओं को नियोजित कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद के अग्रणी बैंक प्रबन्धक से प्रतिष्ठानों की सूची प्राप्त कर नये नये प्रतिष्ठानों को शिशिक्षु पोर्टल पर पंजीकरण कराने, मे0 ग्रासीम इण्डस्ट्रीज एक वर्ष से रिक्त पड़े हुए शिशिक्षु सीटों को 14 नवम्बर, 2022 के मेले में भरने, जनपद के समस्त संचालित राजकीय आई0टी0आई0 के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को पंजीकरण शिशिक्षु पोर्टल पर कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा मेला में उद्योगों/प्रतिष्ठानों द्वारा आई0टी0आई0 उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का शिशिक्षु पोर्टल पर पंजीकरण/चयन किया जायेगा। बैठक में राजकीय आई0टी0आई0 दुद्धी के प्रधानाचार्य जी0एस0 यादव, उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र राजधारी प्रसाद गौतम, प्रभारी जिला सेवायोजन कार्यालय के सच्चिदानन्द सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button