गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : करवा चौथ व्रत रखकर पत्नियों ने निभाया पतिव्रता धर्म

दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महमूदाबाद में भी पत्नियों ने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए महिलाओं ने व्रत रखा। यह एक पुरानी कहानी है जो एक साहूकार था जिसके सात बेटे और एक बेटी थी सातो भाई अपनी मुंहबोली बहन से बड़ा अगाध प्रेम था जब उनकी छोटी बहन की शादी हो गई और वह मायके आई कुछ समय बाद शरद पूर्णिमा के तीज को बहन ने करवा चौथ व्रत रखा। तो वह दिन भर बिना कुछ खाए पिए व्रत रही शाम को जब उसके भाइयों ने भोजन करने के लिए बैठे थे तभी बहन की तरफ नजर जाती है तो भाइयों ने बहन से भोजन करने के लिए कहा बहन ने जवाब दिया कि चांद निकलने के बाद मैं चौथ माता का पूजन करके चांद को अर्घ देकर भोजन करूंगी।

बहन को भूखी देख भाइयों से रहा नहीं गया और वह पास की एक पहाड़ी पर दीपक जला कर रख दिया और घर आकर बहन से कहने लगे कि बहन चांद निकल आया है आप पूजा करो बहन ने भाइयों की बात मानकर पूजा करके जैसे ही मुंह में एक निवाला डाला था कि ससुराल से संदेशा आ गया कि उसका पति बीमार है घर जाकर देखा तो पति मर चुका था वह अपने पति के वियोग में तड़प तड़प कर रोने लगी और अपने पति की लाश को गांव से थोड़ी दूर रखवा करके और झोपड़ी डालकर उसी जगह रहने लगी और वहीं पर पति को जीवित करने के लिए उसकी लंबी उम्र के लिए करवा चौथ मां का व्रत रखा मां प्रसन्न होकर उसके पति को जीवित कर देती हैं। इसी परंपरा को हमारे देश में आज भी महिलाएं अपने पति के लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं और बिना अन्न जल ग्रहण किए पूरा दिन भूखे रहकर व्रत रखती हैं शाम को करवा चौथ माता की पूजा करके अर्घ देकर पति की आरती उतारती है उसके बाद पति उन्हें मीठा खिला कर पानी पिलाकर उनका व्रत तोड़वाते हैं तब वह भोजन करती हैं यह सब इसलिए करती हैं कि मैं अखंड सुहागन रहूं। माथे पर बिंदिया चमकती रहे। हाथों में चूड़ी और पांव में पायल बजती रहे। चौथ माता मेरे पति की लंबी उम्र के लिए मुझ पर कृपा बनाए रखना।

Related Articles

Back to top button