पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में निकाला जा रहा है हर-घर तिरंगा यात्रा- सुनील अग्रहरि
बढ़नी में चेयरमैन सुनील अग्रहरी के नेतृत्व में देशभक्ति एवं ओजस्वी नारे के साथ निकाली गयी तिरंगा यात्रा

बढ़नी/सिद्धार्थनगर। पूरे उत्साह-उमंग के साथ देश भर में हर-घर तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकालकर वीर सपूतों को नमन किया गया। साथ ही लोगों में देशभक्ति की भावनाओं को जागृत किया गया। इस दौरान लोग भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए चल रहे थे, जिसमें भाजपा पदाधिकारी सहित नगर के स्थानीय लोग भी शामिल रहे। ढेबरुआ स्थित शहीद स्थल से निकल गई बाइक तिरंगा यात्रा, भरौली, सेवरा, दुधवनिया बुजुर्ग होते हुए पचपेड़वा तिराहा पहुंचा। ओजस्वी एवं देशभक्ति नारे के साथ निकाला गया तिरंगा यात्रा भारत नेपाल मैत्री द्वार (इंडोनेपाल बॉर्डर) तक पहुँचकर देश की सुरक्षा में लगे एसएसबी के जवानों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को लेकर एसएसबी कमांडेंट संजय के.पी. ने तिरंगा यात्रा में शामिल भारतीय जनता के पदाधिकारियों सहित व्यापारी एवं नौजवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की ऐसी देशभक्ति भावना से प्रेरित यात्राएँ हम सभी को गौरवांवित करती है। साथ ही देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा देती है और वीर शहीदों के प्रति भी सच्ची श्रद्धांजलि है। एसएसबी कमांडेंट संजय के.पी. के उत्साहवर्धन के बाद तिरंगा यात्रा मुख्य बाजार से होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंची और वहां उद्बोधन के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने कार्यक्रम का समापन किया। नगर पंचायत सभागार में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि पूर्व की सरकारों में मात्र कार्यालय तक ही तिरंगा यात्राएं सीमित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में हर-घर तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर सरकार ने हर घर तिरंगा का संकल्प लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे यात्रा में गूंजते रहे। कार्यक्रम को लेकर मण्डल प्रभारी सिद्दार्थ शंकर पाठक ने कार्यक्रम में आये सभी का आभार व्यक्त करते हुए बीर शहीदों को याद कर अपनी बात कही। मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम का समापन किया तो वहीं भाजपा नेता अनिल अग्रहरी ने तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का संचालक किया। इस दौरान राधेश्याम तिवारी, प्रभात तिवारी, भाजपा नेता अनिल अग्रहरी, जिला उपाध्यक्ष विनीत कमलापुरी, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, दुर्गेश पाण्डेय, ध्रुव चतुर्वेदी, रामराज कन्नौजिया, अभिषेक यादव, रामधनी मौर्य, अमित मौर्य, सूरज अग्रहरि, विनोद अग्रहरि मौजूद रहे।