
बीजपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा डोडहर के टोला डुमरचुआ निवासी दिनेश गुप्ता पुत्र मदन लाल गुप्ता का मोटर कुएं से अज्ञात चोरों द्वारा गत शनिवार की रात में चोरी कर लिया गया। रविवार की सुबह जब परिजन रोजमर्रा के अनुसार पानी भरने के लिए मोटर चालू किए तो पानी नहीं आ रहा था तो कुएं पर गए तो देखा की मोटर नदारद देख उनके होश उड़ गए। मोटर से पाइप काट कर फेका हुआ है। मौके पर चोरों के टार्च, प्लास और चपल मिला है। दिनेश गुप्ता ने सोमवार को स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्याय व कार्रवाई किएजानें की गुहार लगाई हैं।