गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

विकासखंड स्तरीय संदर्भदाता उन्मुखीकरण का कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बहराइच। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु विकासखंड स्तरीय संदर्भदाता उन्मुखीकरण का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देशन में बीएसए कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया ; जिसमें जनपद के प्रत्येक ब्लॉकों से चार-चार शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का शुभारंभ. वित्त एवं लेखाधिकारी वीरेश कुमार वर्मा ., जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। राकेश सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्जनपहलश् मॉड्यूल के अनुसार ब्लॉक पर प्रशिक्षण चलाने और विद्यालयों में इसकी प्रति रखने पर चर्चा की। समन्वयक मध्यान्ह भोजन राकेश कुमार मिश्रा ने सोशल ऑडिट, वित्तीय प्रबंधन एवं पी.पी.ए. से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर विद्यालय प्रबंध समिति के गठन पर चर्चा की स प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे विद्यालय प्रबंध समिति के दायित्वों और कार्यों को व्यवहार में उतारने का प्रयास करें स समन्वयक बालिका प्रशिक्षण अनुराग कुमार शर्मा ने बालिका शिक्षा एवं प्री-स्कूल शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि इन दोनों बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार मिश्र तथा श्री प्रकाश ने सामुदायिक सहभागिता को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया, अभिभावक एवं समुदाय की सहभागिता, विद्यालय विकास योजना, समिति का कार्यकाल, कार्यदायित्व, निःशुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009, स्थानीय प्राधिकारी के दायित्व, विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक, शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्ह्नाकन एवं नामांकन, सोशल ऑडिट, बालिका शिक्षा, प्री-स्कूल शिक्षा, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,ऑपरेशन कायाकल्प एवं मध्यान्ह भोजन जैसे विविध बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण प्राप्त संदर्भ दाता अपने-अपने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, जिसकी मॉनिटरिंग राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर करेंगे स प्रशिक्षण कार्यशाला में संत कुमार चौबे, सुनील कुमार, अतुल त्रिपाठी, प्रदीप पाण्डेय, संतोष, सबा एजाज, अरुण पाण्डेय, विनोद त्रिपाठी, मनोज कुमार, हुकुम सिंह, अमिताभ श्रीवास्तव, विजय प्रताप सिंह, डा घनश्याम अवस्थी, राम प्रलाद, राकेश कुमार, विवेक विक्रम सिंह राजित राम यादव, रघुवीर शरण आदि संदर्भदाता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!