रामपुर : भीम आर्मी जय भीम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने की एसपी से शिष्टाचार भेंट
दैनिक बुद्ध का संदेश
रामपुर। भीम आर्मी जय भीम संगठन के पदाधिकारी ने एसपी रामपुर को गुलदस्ता/वुक देकर प्रथम बार शिष्टाचार भेंट की। और कमजोर शोषित वंचित बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचार पर चर्चा की गई। दलित युवक के साथ कुछ दिन पहले हुई घटना को लेकर अवगत कराया की 22 जुलाई 2024 की थाना शाहाबाद ढकिया चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों ने रिशिपाल को बेरहमी से पिटाई के प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की गई है हमे गर्व है कि रामपुर को आप जैसे पुलिस अधिकारी मिला है। वही संगठन को आश्वासन देकर भरोसा दिलाया कि आप परेशान ना हो जो भी जघन्य अपराध करेगा उस पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। भीम आर्मी जय भीम संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया इस मौके पर राजेश खन्ना जिला अध्यक्ष श्भीम प्रिय गौतम वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक बाबू कोषाध्यक्ष एड. सत्य पाल सिंह बादल राजाराम अंबेडकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।