गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

एएनएम हाई रिस्क प्रेगनेंसी पर दे ध्यानः अधीक्षक डॉ शैलेन्द्र मणि ओझा

भनवापुर। भनवापुर क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया के अधीक्षक डॉ शैलेन्द्र मणि ओझा की अगवाई में एएनएम व संगिनी की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान डॉ ओझा ने एएनएम को टीकाकरण सत्र के दौरान हाई रिस्क प्रेगनेंसी को चिन्हित करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि एएनएम गर्भावस्था के दौरान सभी प्रकार की जांचे करें तथा गर्भावस्था के दौरान किसी भी परेशानी को प्रारंभिक अवस्था में चिन्हीकरण करते हुए उच्च स्वास्थ्य केंद्र पर संदर्भित करें। डॉ ओझा ने कहा कि एएनएम तथा संगिनी माह के 1,9,16 व 24 तारीख को सीएचसी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत दी जाने वाली सेवाओं जैसे अल्ट्रासाउंड ,पेट की जांच, खून की जांच आदि का अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करें, जिससे आम जनमानस इसका लाभ ले सके। बीओसी सुषमा द्विवेदी ने कहा कि एएनएम जन्म योजना पर विशेष ध्यान दें, जिससे संस्थागत प्रसव को बढ़ाया जा सके। इस दौरान राजीव त्रिपाठी, मेराज अहमद, सर्यदेव सिंह, ध्रुव चंद, रीना, सुधा, फरहा, निधि, तरामति,गीता आदि मौजूद रही ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
08:03