उसका में हुआ हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन

उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को ब्लाक सभागार में हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन हेमंत कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न विद्यालयों के 35 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया। कहा कि सरकार की ओर से हमारा आंगन-हमारे बच्चे योजना संचालित करने के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को बुनियादी शिक्षा दिए जाने की जिम्मेदारी दी गई है ताकि यहां से बच्चा कुछ सीख कर ही प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक में प्रवेश लें। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक विद्यालयों में सुविधाएं पहले से बेहतर हुई हैं और पढ़ने का बहुत अच्छा माहौल बन गया है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही प्रयास करें कि बच्चा प्रतिदिन कुछ न कुछ नया सीख करके ही घर जाय। बीडीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। बीईओ ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि किताबों पर क्यूआर कोड अंकित है इससे बच्चे घर में पढ़ाई सीख सकते हैं। उन्होंने टीचिंग लर्निंग मटेरियल से बच्चों को लिखना पढ़ना सिखाने, बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने तथा रोज एक पेज का क्लास वर्क जरूर कराएं तथा एक पेज गृहकार्य देने की नसीहत दी बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की दिशा-निर्देशों के तहत बुनियादी साक्षरता एवं प्राथमिक अंकीय दक्षता प्राप्त करने के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह बच्चों के साथ आत्मीय संबंध बनाए रखें। इस मौके पर शिव कुमार शुक्ला, शिवपाल सिंह, हरिशंकर सिंह, अभय श्रीवास्तव, गुलाम जिलानी, रामसेवक गुप्ता, सुभाष चंद्र, बृहस्पति पांडेय, अजित सिंह, रेणु सिंह, अंकिता सिंह, रंजना वर्मा आदि मौजूद रहे।