सोनभद्र : मिसन शक्ति के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक
दैनिक बुद्ध का संदेश
करमा/सोनभद्र। थाना क्षेत्र के बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भरकवाह में मंगलवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत मिशन शक्ति के संबंध में बालिकाओं के साथ समन्वय स्थापित कर 1090,181,1098,112,102,108, 1076, आदि हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया और साइबर अपराध से संबंधित हेल्प लाइन नंबर 1930 से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ।
विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी बताया गया, थाने की महिला कॉन्स्टेबल मोहिनी केसरवानी ने छात्राओं को बताया कि कभी भी हेल्पलाइन नंबरों से फोन कर jप की सभी समस्याओं के लिए महिला पुलिस उपस्थित हैं, जिनसे आप हर समस्या बिना किसी संकोच के बता सकतीं हैं, छात्राओं द्वारा पूछे गये तमाम प्रश्नों का समाधान करते हुए मोहिनी केसरवानी ने कहा कि हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करने से हमेशा महिला कांस्टेबल या दूसरी किसी महिला से ही बात होती है, इस लिए आप की सभी बातों को गोपनीय रखते हुए कार्यवाही की जाती है, इस अवसर पर थाने के हेड कांस्टेबल चन्दन कुमार सिंह सहित कालेज की अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।