उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। सरस्वती शिशु मंदिर के कम्प्यूटर कक्ष का हुआ उद्घाटन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। कस्बा बढ़नी में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के कम्प्यूटर कक्ष का उदघाटन किया गया, जिसमे मुख्यातिथि प्रान्त निरीक्षक राम सिंह एवं अध्यक्षता किरण छापड़िया ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रान्त निरीक्षक राम सिंह ने कहा कि आज छात्रों को आधुनिक शिक्षा जरूरी है, कम्प्यूटर आज जीवन का एक अंग है। विद्या मंदिर और शिशु मंदिर में भी कम्प्यूटर शिक्षा को विकसित किया जा रहा है, जिससे छात्र किसी भी क्षेत्र में अपने आप को कमजोर न महसूस करें। इस दौरान मदन मोहन सिंह, रामदास पाण्डेय, विद्यालय प्रबन्धक संतोष गुप्ता, राम गोपाल, संजय मित्तल, अखिलेश मद्देशिया, अंचल गुप्ता, रामकेवल शर्मा, प्रतिमा सिंह, अनीता जायसवाल आदि उपस्थित रहें।