अम्बेडकरनगर: जिला अस्पताल की परत दर परत खुल रही करतूत से सब हैरान
दैनिक बुद्ध का संदेश
अम्बेडकरनगर। मरीजों के खाने को लेकर जहां गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है तो वही रसोईया के पद पर काम कर रही महिला ने रोहित नामक व्यक्ति पर बहुत बड़ा आरोप भी लगाया है।
महिला रसोइया ने बताया मेरे खाने में नींद की गोलियां मिलाकर मेरे साथ उल्टी-सीधी हरकत किया गया। रसोईया घर में शराब की बोतलों के साथ-साथ महिला रसोईया का शारीरिक शोषण भी किया गया। मीडिया में खबर छपने के बाद महिला ने बताया कि आनन-फानन में शराब की बोतलों को बाहर फेंका गया सड़े हुए चावल दाल को बाहर फेंका गया जिला अस्पताल के सीएमएस से जब इस मामले में बात किया गया तो उन्होंने महिला का आरोप निराधार बताया उन्होंने कहा मीनू को चेक करके मरीजों को खाना दिया जाता है कमेटी का गठन कर दिया गया है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। सवाल उठता है कि क्या यह और मामलों की तरह जांच तक ही सीमित रह जाएगा। सूत्रों से अभी पता चल रहा है कि सत्ता संरक्षित दो नेता का हाथ ठेकेदार के ऊपर है इसलिए मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास भी किया जा रहा है।