गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंग न्यूज़

मोतीगंज : जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर वेटरनरी यूनिट को किया रवाना

दैनिक बुद्ध का संदेश
मोतीगंज,गोण्डा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के तहत रविवार को 520 मोबाइल वेटनरी यूनिट को अपने सरकारी आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन मोबाइल यूनिट की लागत 201 करोड़ है।इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।

सभी वेटरनरी यूनिट को पांच जोन में बांटा गया है। मुख्यमंत्री जी ने पशुपालन विभाग की हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1962 की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान हेल्पलाइन नंबर पर अपनी समस्या दर्ज करा कर पशु उपचार हेतु निशुल्क सुविधा प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर पशुपालन, डेयरी अमर और मत्स्य पालन विभाग के केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला व पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह भी चौधरी मौजूद रहे। इस पूरे कार्यक्रम का एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, अपर जिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व उनकी पूरी टीम द्वारा देखा गया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा दो वेटरनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने सीवीओ को पशुविभाग के हेल्पलाइन नंबर 1962 के प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए।-इसके बाद जिलाधिकारी दुल्लापुर निकट कटहाघाट में पशु आरोग्य मेला में पहुंचे और पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गये स्टालों का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button