गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : वृक्ष ही मानव जीवन का आधार,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण

वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलित रखें: सांसद

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। वृक्ष हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकता है, वृक्ष पर्यावरण को संतुलित रखती है वृक्षारोपण कर सभी एक पुनीत कार्य करें, यह बातें श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद मुख्यालय के काशीराम आवास परिसर में सांसद जगदंबिका पाल, ने कही सांसद ने कहा आज पूरी दुनिया में पर्यावरण संतूलित नही है जिससे गर्मी की भयावह स्थित है तापमान से गर्मी बढ़ती जा रही है समय से बारिस न होने के कारण सभी जनजीवन अस्त व्यस्त है, इसमें वृक्षों के महत्वपूर्ण भूमिका होती है जो आज वृक्ष घटते जा रही है इसी कारण प्राकृतिक भयावह स्थित बनती जा रही है

आज प्रत्येक व्यक्त की जिम्मेदारी है की मानवता की रक्षा करते हुए सभी स्थान पर वृक्ष लगाकर पोषण कर पर्यावरण को बढ़ावा दें,वन विभाग पुष्प कुमार के .प्रभागीय वनाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा हरिशंकरी पौध रोपण कर पर्यावरणीय स्वच्छता पर लोगों को वृक्षारोपण के पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर अमरनाथ सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़, निखिल कुमार श्रीवास्तव वन दरोगा समेत तमाम वन स्टाफ सभासद सतीश रस्तोगी दिलीपसिंह मूरारी सिंह राजाराम लोधी जगंबहादुर वरुण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button