जिला युवा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने तुलसीपुर और गैसड़ी विधायक को सौंपा ज्ञापन
अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे दोनो विधायक

बलरामपुर। अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में बलरामपुर युवा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला,महामंत्री शिव योगी शुक्ला अपने युवा अधिवक्ताओं के साथ शासन सत्ता के विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला और समाजवादी पार्टी के विधायक गैसड़ी राकेश यादव को एक मांग पत्र के साथ ज्ञापन दिया और कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए ,परिषदों में निर्वाचित सदस्यों के अतिरिक्त कोई समाहित ना किया जाए वा उनके लोकतांत्रिक स्वरूप को यथावत रखा जाए।पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं की मांग मेडिक्लेम और अधिवक्ता की मृत्यु पर 10 लाख का बीमा राशि प्रदान की जावे।अधिवक्ता पंजीकरण के समय लिए जा रहे 500 रुपए की स्टांप को प्रादेशिक परिषदों को वापस किया जाए और राज्य सरकार द्वारा विधिक स्टांप की बिक्री से प्राप्त धनराशि का 2 प्रतिशत अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं पर खर्चा किया जाए।अधिवक्ता संशोधन बिल 2025को तुरंत वापस लिया जाए। इसी मांग पत्र का ज्ञापन शासन सत्ता और विपक्ष के विधायक को सौंपा,साथ में चर्चा करते हुए कहा कि यदि अधिवक्ता के स्वतंत्रता पर रोक लगाया गया तो जनता का भी हित प्रभावित होगा और अधिवक्ता हित को देखते हुए इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाने का अनुरोध किया।इस अवसर पर अधिवक्ता दिनेश सिंह,अरुण उपाध्याय, दि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, अधिवक्ता मनीष सोनकर,अधिवक्ता महादेव साहू, अधिवक्ता मनीष गौतम,अधिवक्ता गुंजन तिवारी,अधिवक्ता मनीष यादव,अधिवक्ता सत्य प्रकाश यादव, अधिवक्ता अश्वनी त्रिवेदी, अधिवक्ता राहुल मिश्रा,अधिवक्ता विभूति द्विवेदी,अधिवक्ता समीर यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।