गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर। डिजिटल हाजिरी के नाम पर शिक्षकों को परेशान कर रही है सरकार-शमीम

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सरकारी स्कूल में बच्चों की बैठने की समुचित व्यवस्था व मिडडे मिल के नाम पर बच्चों के खाने के लिए शुद्ध भोजन का इंतजाम न कर डिजिटल हाजिरी के नाम पर शिक्षकों को परेशान कर रही है सरकार उक्त बाते बसपा जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा की बहुजन समाज पार्टी के मुखिया बहन मायावती जी इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं बहन मायावती जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश किसी सरकारी स्कूलों में जरूरी बुनियादी सुविधाओं का घूर अभाव होने के होने के कारण वहां बदहाली की शिकायत आम हो रही है जिस पर समुचित बजट का प्रावधान करने के बजाय सरकार उसे पर से ध्यान बंटाने के लिए केवल दिखअवा की कर कर रही है यह उचित नहीं है शिक्षकों के डिजिटल हाजिरी भी सरकार का ऐसा ही नया कदम लगता है जो जल्दबाजी में बिना पूरी तैयारी के ही ठोक दिया गया है इससे ज्यादा जरूरी है कि शिक्षकों की सही व समुचित संख्या में भर्ती के साथ ही बुनियादी सुविधाओं का विकास विकास करें ताकि अच्छी गुणवत्ता वाली पढ़ाई सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Back to top button