गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : कैंप लगाकर संचारी रोग नियंत्रण से बचाव की दी गई जानकारी

दैनिक बुद्ध का संदेश
चौरी चौरा/गोरखपुर। आज गोरखपुर के पूर्वी चौरी चौरा क्षेत्र के सरदार नगर में संचारी रोग से बचाव का उपाय बताया गया। और उन्हें इसका गंभीरतापूर्वक नियम का पालन भी करने को कहा गया।

बताते चलें कि जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर व सहायक विकास अधिकारी ( पं ) सरदारनगर के आदेश के क्रम मे आज ग्राम पंचायत जयपुर मे दस्तक अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत यूनिसेफ़ के ठडब् भारत शुक्ला व कृषि विभाग के अधिकारी राधेश्याम तथा ग्राम प्रधान विनय कुमार गुप्ता व आंगनवाड़ी, आशा कार्यकत्रि के द्वारा ग्रामवासियो को डोर टू डोर व रैली के माध्यम से तथा गाँव के काफी महिलाओ को एकत्रित करके नई नई बीमारियों से बचने के लिए जैसे मच्छर, चूहा, छछूँदर जैसे जानवर से उत्पन्न होने वाले बीमारियों से अपने व अपने बच्चों को बचाने के लिए महिलाओ व बच्चों को विधिवत समझाते हुए। गांव में बताया गया। मौके पर उपस्थित ओडी एफ दस्ता से अनिल कुमार व उदयभान आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button