गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

नमक रोटी मामले में शिक्षा मित्र संगठन ने पुनः निष्पक्ष जाँच की कि मांग, सोनभद्र

*नमक रोटी मामले शिक्षामित्र संगठन ने पुनः जांच की मांग किया।* । विगत दिनों विकास खण्ड घोरावल के कम्पोजिट विद्यालय गुरेठ में बच्चों को मध्यान्ह भोजन में नमक रोटी देने के मामले में प्रधानाध्यापक को निलम्बित करने को लेकर उस विद्यालय के बच्चों ने खुलासा किया है कि जब ग्राम प्रधान द्वारा मध्यान्ह भोजन संचालित किया जा रहा था तो क्यो हमारे अध्यापक पर कार्रवाई करते हुए यहां से हटाया गया। साथ ही आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान की अध्यक्षता में शिक्षामित्रों की बैठक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के आवास पर अध्यापक पर कार्रवाई करने पर चर्चा किया गया जिसमें मौके पर मौजूद सभी शिक्षामित्रों ने कहा कि यह सरासर ग़लत वह अन्याय है कि जब ग्राम प्रधान द्वारा मध्यान्ह भोजन संचालित किया जाता है तो अध्यापक पर कार्रवाई करना सरासर ग़लत है संगठन ने अध्यापक को बहाल करते हुए पुनः निष्पक्ष जांच की मांग की है। बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द, जिला मीडिया प्रभारी सर्वेश मिश्रा, जिला सचिव विवेकानंद मिश्रा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषमा झा जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ब्लाक संरक्षक तेजबली सिंह ब्लाक अध्यक्ष घोरावल रामरक्षा ब्लाक महामंत्री घोरावल बिनोद तिवारी राजाराम सिंह संतोष मिश्रा श्री कांत दूबे , तेज नारायण सिंह, जी एम शुक्ला आरती देवी, सरिता पाठकआदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button