उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
एसपी ने पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का किया वार्षिक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन द्वारा गुरुवार को पुलिस कार्यालय के जनसूचना शाखा, आईजीआरएस शाखा, सम्मान सेल, डब्लूसीएसओ व सीसीटीएनएस शाखा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात एसपी द्वारा उक्त शाखाओं में नियुक्त स्टाफ का विवरण, समस्त पत्रावलियों/रजिस्टर तथा विभिन्न अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान वाचक पुलिस अधीक्षक, शाखाओं के प्रभारी सहित सभी अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।