गोरखपुर: रैन्सी चन्द ने पौधरोपण कर मनाया अपना चौथा जन्मदिन
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के उरूवा विकास के अन्तर्गत आने वाले शाहपुर बुजुर्ग गाँव निवासी नन्ही मुन्नी रैन्सी चन्द ने अपने सपरिवार के साथ आम का पौधा लगाकर मनाया अपना चौथा जन्मदिन और दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।इस मौके पर रैन्सी चन्द के पिता डॉ विनोद कुमार जेआरएफ ने कहा कि जिस तरीके से हम सभी लोग अपने बच्चों का ख्याल रखते है। और पौधे भी बच्चों के समान ही होते हैं जिसकी देखभाल करना हम सभी लोगों का कर्तव्य है।
उसी तरीके से पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें तो पौधा बड़ा होगा फल फुल के साथ स्वस्थ रहने के लिए ऑक्सीजन भी देगा जो हम सभी के जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए हम सभी से अपील करते हैं एक एक पौधा जरूर लगाएं और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं। इस अवसर पर माता रन्जू बहनें-परिधि चन्दमानसी चन्द सृष्टि चन्द भाई मयंक चन्द दादी कल्पावती देवी दादा रामनयन चाचा चन्दन मदन चन्द अमित चन्द राहुल चन्द सहित आदि लोग मौजूद रहे।