सिद्धार्थनगर: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर विधायक ने निकाली 75 किमी की यात्रा
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर विधायक विनय वर्मा की अगुवाई में विशाल बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली शोहरतगढ़ कार्यालय से लेकर बानगंगा चौराहा, गनेशपुर चौराहा से शिसवा चौराहा, तुलसियापुर से केवटली होते हुए बढ़नी तक गया।
वृहत बाइक तिरंगा यात्रा देश के अमर वीर शहीदों के त्याग, बलिदान एवं समर्पण को याद करते हुये उनके नाम की जय करते हुये और हर घर तिरंगा अभियान हेतु आम जनों को प्रेरित करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंची। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव व आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के महत्वपूर्ण व गौरवशाली क्षणों को यादगार करने तथा हर घर तिरंगा अभियान के द्वारा देश प्रेम के रंग में रंगने हेतु एकजुट होकर 13 से 15 अगस्त तक हम अपने विधानसभा तथा जनपद में कई सारे कार्यकर्मों की रुपरेखा तैयार कर रहे, जो अपने आप मे यादगार होगा।
Anamika