गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसंत कबीरनगर

डीएम ने जनपद में स्टाम्प कमी के वादों की समाधान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार का दिया निर्देश

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने शासन के निर्देश का हवाला देते हुए बताया है कि शासन द्वारा स्टाम्प वादों की श्एकमुश्त समाधान योजनाश् का दिनांक 31.03.2025 तक प्रभावी रहने के विषय में नागरिकों में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने तथा लम्बित स्टाम्पवादों का अधिकाधिक निस्तारण किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि उक्त निर्देश के बावजूद स्टाम्प वादों की श्एकमुश्त समाधान योजनाश् के प्रभावी होने के 01 माह बाद शासन स्तर पर की गयी समीक्षा से यह तथ्य संज्ञान में आया है कि स्टाम्पवादों के निस्तारण एवं निर्णीत वादों में वसूल की गयी धनराशि की प्रगति अत्यन्त धीमी है। जिलाधिकारी ने उपरोक्त के संबंध में जनपद के ऐसे प्रकरणों के समाधान/निस्तारण एवं स्टाम्प समाधान योजना का अधिकाधिक लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराने के क्रम में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि उक्त योजना का प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उक्त के अतिरिक्त समस्त वादकारियों को पोर्टल पर पंजीकृत उनके मोबाईल दूरभाष नम्बर पर उक्त योजना के अन्तर्गत स्टाम्प कमी की धनराशि तथा ब्याज एवं मात्र रूपए 100 के टोकन अर्थदण्ड की धनराशि को कोषागार में जमा कर इसका लाभ उठाये जाने हेतु अवगत कराया जाय। जिलाधिकारी ने उपरोक्तानुसार श्एक मुश्त समाधान योजनाश् का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिकाधिक स्टाम्पवादों का निस्तारण एवं निर्णीत वादों में वसूल की गयी धनराशि को कोषागार में जमा कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!