उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
मन्दबुद्धि नशेड़ी युवक को शराब पिलाकर बहुमूल्य जमीन बैनामा कराने का आरोप

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्वार्थनगर के तहसील शोहरतगढ़़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत अगया में मन्दबुद्धि नशेड़ी युवक को शराब पिलाकर बहुमूल्य जमीन बैनामा करा लिया। आपको बता दें कि जमीन माफियाओं ने कौड़ियों के दाम कीमती जमीन को हड़प लिया है। जिलाधिकारी से विधवा मां ने लगाई न्याय की गुहार लगाई है। वहीं विधवा मां ने गांव वालों पर गम्भीर आरोप लगाया है कि लड़के को बंधक बनाकर और शराब पिलाकर जमीन रजिस्ट्री कर लिया है। पूरा मामला शोहरतगढ तहसील के अगया गांव का है।