सिद्धार्थनगर : कृष्ण पक्ष की इंदिरा एकादशी आज
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। श्राद्ध पक्ष में आने वाली आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व है, इस तिथि को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस बार यह शुभ तिथि शनिवार को है। मान्यता है की इस व्रत की रखने और भगवान श्रीहरि की विधि विधान से पूजा करने से पितरों को यम लोक से मुक्ति मिलती है।क्षेत्र के विद्वान प अवधेश द्विवेदी के अनुसार इस दिन पितरों को मोक्ष प्रदान करने के लिए एकादशी का व्रत, श्राद्ध कर्म व तर्पण आदि चीजें की जाती हैं। पितृपक्ष में इस एकादशी के आने की वजह से इस एकादशी का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है। शास्त्रों के अनुसार, पितृ पक्ष में आने वाली एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत रूप से पूजा करने से ना सिर्फ पितरों की आत्मा को शांति मिलती है बल्कि आप खुद के लिए भी स्वर्ग में स्थान प्राप्त कर सकते हैं। इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की शालिग्राम रूप में और पितरों की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करनी चाहिए और पितरों के नाम का दान अवश्य करें। इस दिन का उपवास करने से जाने अनजाने हुए पापों से छुटकारा मिल जाता है और पूर्वजों को भी मुक्ति मिल जाती है। पितरों को यमलोक की यातना का सामना नहीं करना पड़ता।