लिखा सोसाइट नोट, युवक नें लगायी फांसी,मौत, पुलिस मौके पर पहुची ,, जांच पड़ताल में जुटी,,सोनभद्र
करमा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककराही नहर के पास सुसाइड नोट लिख कर रेशम की रस्सी से गले में फंदा लगाकर पेड़ की टहनी से झूला। घटना रबिवार रात की बतायी गयी मृतक के पास से एक सोसाइड नोट पत्र भी मिला ह।जिसमें लिखा हुआ है कि मैं कल्लू पटेल निवासी मठना ।पत्नी सावित्री बड़ा बेटा अरविंद,विशाल,बेटी प्रीती व पूजा है।जिनका कोई दोष नहीं है।प्रशासन द्वारा उन्हें परेशान न किया जाय।यदि मैं जिन्दा बच गया तो परिवार जनों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।अंत में उसने एक नम्बर लिखा है 75220264 37।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि तहकीकात से ज्ञात हो रहा कि मृतक बकायदा पीपल के पेड़ के पास चादर बिछा कर बैठा हुआ। एल्कोहल की तथा पानी की बोतलें हैं, डायरी में कुछ नोट्स लिखा था।फिर मौत को गले लगाया है। परिजनों को सूचना दे दी गयी हैं जाँच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।