बलरामपुर : अभ्युदय खेल कूद प्रतियोगिता एकल विद्यालय अभियान द्वारा किया गया शुभारंभ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। जिले में एकल विद्यालय अभियान के तत्वाधान में अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कल्पेश्वर नाथ महादेव मंदिर राजापुर भरिया जंगल बलरामपुर में श्री दत्त गंज सचं का 30 विद्यालय ग्राम का अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें बलरामपुर जनपद में एकल विद्यालय अभियान का 10 संच में 300 विद्यालय चल रहे सभी बच्चे बलरामपुर जनपदीय स्तर पर खेल आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री गुड़िया गुप्ता कमलापुरी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें श्री दत्त गंज सचं बलरामपुर का प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को कुश्ती कबड्डी ऊंची कूद लंबी कूद व दौड़ का प्रतिभा कराया गया संगठन के अनुसार गांव की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए एकल विद्यालय अभियान के द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे जिसमें ग्रामीण व समाज के अंतिम पंक्ति मैं खड़े हुए के परिवार के बच्चों की प्रतिभा देश स्तरीय खेलों में बड़े व भविष्य में कुश्ती कबड्डी को बढ़ावा मिले जिसमें मीरा सिंह,सुधा त्रिपाठी, अंचल अभियान प्रमुख लक्ष्मण सिंह,अंचल प्रशिक्षण प्रमुख जगीराम,अंचल खेल प्रशिक्षक रामधन,संच प्रशिक्षक अमिता मिश्र,कंचन,अनीता,उमा देवी रेखा देवी,नीलम आदि आचार्य आचार्या एवं काफी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।