गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

वृक्षारोपण अभियान से जुड़ने का किया आह्वान,, सोनभद्र

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु ) के साथ रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के बिजौली क्षेत्र के लोगों ने पौधरोपण किया। आशु दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव/ प्रभारी उत्तर प्रदेश  अविनाश पांडेय  एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय राय (पूर्व-कैबिनेट मंत्री/विधायक) के आव्हान पर लगातार ” राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान ” के तहत पौधरोपण का कार्य पूरे प्रदेश के अंदर चल रहा है और हम इसे सोनभद्र में कर रहे हैं । वृक्षों की उपयोगिता से हम सभी लोग भली-भांति परिचित हैं, मौसम के बदलते क्रम गर्मी ,जाड़ा,बरसात हर समय वृक्षों/ पेड़ों का महत्व किसी से छुपा हुआ नहीं है लेकिन विकास के नाम पर जिस प्रकार से लगातार वृक्षों की कटाई की जा रही है उस कटाई के अनुपात में पौधरोपण नहीं हो पा रहा है या जो हो भी रहा है वह पौधे सही मात्रा में सही रूप में विकसित नहीं हो पा रहे हैं इसका खामयाजा हम सभी तो भुगतना पड़ेगा । आगे आने वाले समय में बढ़ते प्रदूषण एवं बढ़ती गर्मी से जो दुष्प्रभाव होंगे वह हम सबके ऊपर प्रभावित होंगे । इन सबको देखते हुए पौधोंरोपण होना अति आवश्यक है हम आवाहन करते हैं कि सभी लोग आगे आए और इसमें अपना योगदान दें कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए । जिससे हमें और हमें अपने आगे आने वाली पीढियां को भी इसका लाभ मिल सके । कार्यक्रम में उपस्थित नौजवान नेता अंशु मद्धेशिया ने कहा कि छात्र/ नौजवान सभी को पौधरोपण जरूर करना चाहिए क्योंकि हम लोग की बढ़ती उम्र के साथ उनका भी विकास होगा जो हमारे लिए लाभप्रद है। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा कांग्रेस के घोरावल विधानसभा अध्यक्ष अनिल चौबे ,भुनेश्वर प्रशाद , रोहित भारती ,सनी गुप्ता , चंद्रमणि बियार , अमरनाथ बिंद, रामपूजन पुरी रहे ।

Related Articles

Back to top button