संतकबीरनगर : 5 हजार रिश्वत लेते कानूनगो गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
मेंहदावल/संतकबीरनगर। तहसील गेट के पास चाय की दुकान पर एंटी करप्शन की टीम ने चकबंदी कानूनगो को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कानूनगो की गिरफ्तारी से मेंहदावल तहसील में हड़कंप मच गया। कानूनगो को टीम बखिरा थाने पर ले गई। आरोपी पर केस दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को जेल भेजा जाएगा। कानूनगो गोरखपुर क्षेत्र के खजनी थाना के भगवानपुर गांव का रहने वाला है। मेंहदावल के ददरा निवासी राजपाल पुत्र महेंद्र कुमार ने मेंहदावल तहसील में कार्यरत चकबंदी कानूनगो अंगद कुमार की एंटी करप्शन से घूस मांगने की शिकायत की थी। जमीन को चकबंदी के दौरान इधर-उधर करने के नाम पर पांच हजार रुपये की घूस मांगने का इन पर आरोप है।
राजपाल की शिकायत पर इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम ने मेंहदावल तहसील पर जाल बिछाया। इस दौरान राजपाल के द्वारा पांच हजार रुपये चकबंदी कानूनगो को घूस देते उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। देर तक लोग मामले के बारे में समझ नहीं पाए। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से पूरे जनपद में हड़कंप मचा रहा। इस मामले में आरोपित कानूनगो अंगद कुमार के खिलाफ बखिरा थाने में सुसंगत धाराओं में केस पंजीकृत कराया जा रहा है। घटना के बाद से चकबंदी व राजस्व विभाग के कर्मियों पर हड़कंप मचा रहा।