दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। डा. सर्वेश कुमार शुक्ला इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेस सबलापुर में नर्सिंग के छात्र छात्राओं द्वारा माडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ; जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। माडल प्रदर्शनी में छात्र एवं छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कालेज प्राचार्य हरीश नागर व उप प्राचार्य सुदेश शर्मा ने माडल प्रदर्शनी का निरीक्षण किया एवं प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए सराहना की। प्राचार्य हरीश नागर ने अपने शिक्षकगणों को आभार व्यक्त किया। उप प्राचार्य सुदेश शर्मा ने छात्र छात्राओं की हस्त कला की सराहना कि और शिक्षकगणों को धन्यवाद प्रेषित की। झोपड़ी प्रोजेक्ट में नर्सिंग के 5th सेमेस्टर के दिलीप कुमार गौतम, मुस्कान सोनी, कल्पना मद्धेशिया, कुलदीप अवस्थी, अर्चिता मौर्य, प्रिंसी, आरुषि श्रीवास्तव, कविता साहनी, राजकुमारी व कुआं प्रोजेक्ट में नैंसी गुप्ता, निधि सोनी, शशि तिवारी, शालू श्रीवास्तव, शिखा सिंह के द्वारा प्रोजेक्ट बनाया गया। इस मौके मैनेजर आस्था शुक्ला, नीलेश तिवारी,फूलचंद्र डावरिया, कृष्ण गोपाल, मोहम्मद अशरफ, जेपी शुक्ला, पीआरओ गौरव पांडेय, महेंद्र शुक्ला,प्रतिज्ञा पाठक, आंचल सिंह, सुनीधि शुक्ला,फरहत खान, सुषमा गिरी,दीक्षा वर्मा, सौम्या, रोशनी,उदय,चंदन,लवीशा समेत अन्य मौजूद रहे।