बलरामपुर : पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय भवन निर्माण के विरोध में प्रदर्शन करते ललिया के ग्रामीण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर / ललिया में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय भवन निर्माण के विरोध में मंगलवार को ललिया कस्बा के दर्जनों ग्रामीण डीएमए एसपी से मिलकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आबादी वाले भूमि पर पुलिस कार्यालय न बनाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार को दिए हुये प्रार्थना पत्र में ग्रामीण माता प्रसाद चौरसिया, पंकज कुमार आर्य पूर्व प्रधान गिरजादयाल जायसवाल, पूर्व प्रधानए कृष्ण कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान त्रियुगी नरायण द्विवेदी, कुवंर बहादुर खण्डेलवाल, जिला पंचायत सदस्य, धर्मराज, लक्ष्मीप्रसाद द्विवेदी, भूपेंद्र कुमार, बाबादीन, कृष्णदेव, महेश कुमार, विश्वनाथ, छोटकऊ प्रसाद कल्लू, रामकुमार, संतोष कुमारए राजेश, राकेश, मुराली आदि लोगों ने कहा है, कि थाना ललिया के निकट आबादी की भूमि खाली पड़ी है जिस पर यहां सार्वजनिक कार्य के अलावा जन्माष्टमीए दशहरा आदि धार्मिक आयोजन वर्षों से होते चले आ रहे है।
वहीं ललिया गांव के लोगों का उक्त भूमि पर प्रमुख रास्ता है। यहां पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय बन जाने से होने वाले धार्मिक कार्यक्रम वाधित हो जायेंगें वहीं ग्रामीणों के आवागमन में दिक्कत होगी। लोगों ने कहा कि जनहित के दृष्टिगत यहां पुलिस क्षेत्राधिकारी भवन न बनाकर कहीं अन्यत्र बनवाया जाए, जिससे ललिया के आम नागरिकों कोई असुविधा न हो। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों का प्रार्थना पत्र मिला है, जांच कराकर उचित निर्णय लिया जायेगा, उन्होंने कहा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि ललिया थाना क्षेत्र के अमवा ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि खाली पड़ी है उसकी भी जांच कराई जायेगी।