उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बलरामपुर : नगरीय क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से कराये प्रशासन- अवधेश पाल सिंह
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास इंसान को कराना शुरू कर दिया है आलम यह है की मात्र दो-तीन दिन की ठंडक में ही आम इंसान कांप उठा है जिससे कारण उससे बचाव के तरीके ढूंढने लगा नगर कस्बो में कुछ जगहों पर सुबह शाम अलाव वगैरा की व्यवस्था तो हो जाती थी।
पर इस बार नगर पालिका के निकाय चुनाव ने सारे अरमानों पर पानी फेर दिया जिसके चलते नगर पालिका क्षेत्रों में अलाव आदि की व्यवस्था नहीं हो सकी है रोडवेज झारखंडी रेलवे स्टेशन प्रमुख चौक चौराहे पर लोग रातों में ठिठुरन से कांपते नजर आते हैं गरीबों की स्थित तो और भी खराब है अच्छा होता अधिशासी अधिकारी नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर जनहित में अलाव की व्यवस्था कराते।