उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
बांसी : आईजीआरएस पर शिकायती प्रार्थनापत्र भेजकर अवैध कब्जा रोकवाने की मांग
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी।तहसील क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर तप्पा पचहर निवासी रूप नरायन ने आईजीआर एस पर शिकायती प्रार्थनापत्र भेजकर गांव के गाटा संख्या 11 व 65 नाला एवं 62 तालाब तथा 63 भीटा पर ग्राम प्रधान तथा हल्का लेखपाल द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है।जिससे ग्राम पंचायत की अपूर्तिनीय क्षति हो रही है। शिकायतकर्ता ने इसकी जांच कराकर अवैध निर्माण रूकवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है।