गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : रुद्राभिषेक से कट जाते है सभी प्रकार के पाप: धनेश मिश्रा

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। कलि काल में कलुषित प्राणियों का दुख हरण करने में भगवान शिव ही सामर्थ है क्योकि भावी मेटि सकै त्रिपुरारि पाप ही हमारे दुखों का कारण है। रुद्राभिषेक से महा पातक भी जल कर भस्म हो जाते है। उसका बाजार के कर्मा गाँव में बाल व्यास प्रजा शुक्ला प्रशुन जी के यहा रुद्राभिषेक कराने महाराजा गंज के सोहरवलिया से आये पं धनेश मिश्रा ने बताया। बुद्ध विद्यापीठ के शोधार्थीश्आचार्य शिशिर मिश्रा ने बताय कि रुद्रहृदयोपनिषद में शिव के बारे में कहा गया है कि सर्वदेवात्मको रुद्ररू सर्वेदेवाः शिवात्मका सभी देवताओ की आत्मा रुद्र में उपस्थित हैऔर सभी देवता रुद्र की आत्मा है। आचार्य शिशिर ने बताया कि वर्ष हेतु जल से ,पशु हेतु दधि से, पुत्र के लिए गाय

के दूध से ,पाप छय व धन हेतु मधुसे, कल्याण के लिए घी से, व्याधि शांति व रोग से छुटकारा पाने के लिए कुश जल से,लक्ष्मी के लिए गन्ने के रस से, मोक्ष के लिए तीर्थ से लाए जल से, ज्वर शान्ति के लिए शुद्ध जल से, सुन्दर वृद्धि हेतु शर्करा मिश्रित गाय के दूध से , दीर्ध जीवन के लिए गाय के दूध से व शत्रुओ के संहार के लिए बिधि सहित सरसो के तेल से भगवान शिव का अभिषेक कराना चाहिए। आचार्य शिशिर ने बताया कि प्राप्त लक्ष्मी को स्थिर रखने के लिए स्वर्ण के शिव लिंग, प्रजा वृद्धि हेतु रागा का शिवलिंग, कुष्ठ रोगी जय के लिए अष्टलोह का शिवलिंग सौभाग्य के लिए पारद का शिवलिंग,सर्वकामनासिद्धि के लिए पाषाण का शिवलिंग,सुख हेतु चांदी का शिवलिंग, दिर्घायु के लिए ताम्र का शिवलिंग,धन के लिए धातु का शिवलिंग अकालमृत्यु निवारण के लिए मोती के शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button