पयागपुर | चोर चाहे जितना जतन कर ले लेकिन पुलिस से बच नहीं सकता | इसी को चरितार्थ करते हुए पयागपुर पुलिस ने कुछ दिनों पहले सेवानिवृत दरोगा के यहां हुए चोरी की घटना के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 46/2024 धारा 457/380/411 भादवि, मु0अ0सं0 89/2024 धारा 457/380/411 भादवि, मु0अ0सं0 104/2024 धारा 457/380/411 भादवि, मु0अ0सं0 263/2024 धारा 454/380/411, मु0अ0सं0 350/2024 धारा 457/380/411 भादवि में प्रकाश में आये 01 अभियुक्त दिनेश उर्फ कालिया पुत्र कैलाश लोनिया निवासी बबया दा0 रुकनापुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच को आज समय 06.00 बजे पयागपुर क्षेत्र के बबया पुल के पास से बरामद माल 01 एल्युमीनियम का भगौना व 01 स्टील का पलटा, 01 फूल की थाली, नैपाली रुपया 1950, 1100 रुपये ,एक जोड़ी पायल सफेद धातु की, 1000 रुपये व एक जोड़ी सफेद धातु की पायल व आधार कार्ड जिसका न0 849428305091 है , के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास बहुत ही बड़ा है और इस अपराध के तहत कई सारे मुकदमे दर्ज किए गए जो इस प्रकार हैं :- मु0अ0सं0 727/11 धारा 457/411 भादवि थाना पयागपुर जनपद बहराइच , मु0अ0सं0 577/13 धारा 401 भादवि थाना पयागपुर जनपद बहराइच , मु0अ0सं0 1859/14 धारा 457/380 भादवि जनपद बहराइच , मु0अ0सं0 1927/14 धारा 307 भादवि, थाना पयागपुर जनपद बहराइच ,मु0अ0सं0 1145/14 धारा 380 भादवि, थाना पयागपुर जनपद बहराइच ,मु0अ0सं0 641/14 धारा 454/380 थाना पयागपुर जनपद बहराइच ,मु0अ0सं0 1137/14 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पयागपुर जनपद बहराइच , मु0अ0सं0 1784/14 धारा 457/380भादवि थाना पयागपुर जनपद बहराइच , मु0अ0सं0 232/14 धारा 3(1)यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना पयागपुर जनपद बहराइच ,मु0अ0सं0 1990/14 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना पयागपुर जनपद बहराइच,मु0अ0सं0 13/20 धारा 452/380/411 भादवि थाना पयागपुर जनपद बहराइच , मु0अ0सं0 45/20 धारा 457/380 भादवि थाना रिसिया जनपद बहराइच , मु0अ0सं0 64/20 धारा 457/380 भादवि थाना मोतीपुर जनपद बहराइच, मु0अ0सं0 144/20 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना पयागपुर जनपद बहराइच , मु0अ0सं0 46/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना पयागपुर जनपद बहराइच , मु0अ0सं0 89/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना पयागपुर जनपद बहराइच, मु0अ0सं0 104/24 457/380/411 भादवि थाना पयागपुर जनपद बहराइच, मु0अ0सं0 263/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना पयागपुर जनपद बहराइच , मु0अ0सं0 350/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना पयागपुर जनपद बहराइच | गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विपिन कुमार,उ0नि0 रमेश चन्द्र,उ0नि0 अरुण कुमार द्विवेदी,उ0नि0 राजेश पाण्डेय,हे0का0 शेख असफाक आलम ,का0 अर्पित तिवारी शामिल रहे |
Related Articles
Check Also
Close
-
मनमोहक झांकियों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु हुए मंत्र मुग्धOctober 8, 2024