बीती रात मृत हुए जानवर को अभी तक सड़क के किनारे से नहीं हटाया गया
बीमारी फैलने की आशंका बरकरार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर | पयागपुर विकासखंड अंतर्गत सीएचसी पयागपुर के समीप सड़क पर मृत जानवर पाया गया | मिली जानकारी अनुसार बीती रात 8:30 बजे के करीब जानवर की मौत हुई | रात बीत गई और दोपहर भी बीत रहा है लेकिन मरे हुए जानवर को हटाने की नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से कोई भी कोशिश नहीं की गई | अगर यह जानवर दो एक दिन और पड़ा रहा तो इसके सड़ने की संभावना बलवती हो जाएगी और इसके शरीर शरीर से निकलने वाले दुर्गंध से अस्पताल के आसपास दवा के दुकानदार और अस्पताल को आने वाले मरीज के लिए परेशानी का सबक बन जाएगा जो आगे चलकर कहीं ना कहीं गंभीर रूप से बीमार मरीज जो इलाज करने के लिए सीएचसी पयागपुर आते हैं उनके लिए और कष्ट कारक हो जाएगा | कोट बाजार पयागपुर रोड बहुत ही व्यस्ततम सड़कों में से है ; इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री आवागमन करते हैं |