दैनिक बुद्ध का सन्देश
महसी/ बहराइच। जनपद के महाराजगंज हिंसा का शनिवार को सातवां दिन है सड़कों पर अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है। जगह जगह पुलिस बल तैनात है। हालांकि अब प्रशासन एक्शन में आ गया है। मिली जानकारी अनुसार रामगोपाल की हत्या में मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर बुलडोजर चल सकता है। इसी घर में भगवा झंडा लहराने के दौरान रामगोपाल को गोली मारी गई थी। शुक्रवार रात को पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से महाराजगंज बाजार में 23 मकानों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। इनमें 20 मुस्लिम और तीन हिंदुओं के मकान है। प्रशासन ने तीन दिन का वक्त दिया है नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर कार्यवाही हो सकती है। हांलाकि पीडब्ल्यूडी ने एक बयान जारी कर कहा है महाराजगंज में पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था। दोबारा रोड किनारे आक्रमण हो गया है ;जिसे हटाया जाएगा ; जिन 23 घरों में नोटिस चस्पा किए गए हैं ; उनमें हिंसा के आरोपियों में सिर्फ एक नाम अब्दुल हमीद का है। इधर जिन घरों दुकानों में नोटिस चस्पा हुई है ; उनमें से कुछ दुकानदारों ने शनिवार को अपनी दुकान खाली करना शुरू कर दिया है। अफसरों का कहना है कि दो से तीन दिन में हालात सामान्य हो जाएंगे। राहत की बात तो यह है कि 14 अक्टूबर के बाद आगजनी की कोई घटना नहीं हुई है | 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा भड़की थी। शुक्रवार को पुलिस ने 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब तक कुल 89 आरोपी पकड़े जा चुके है।
- अचानक नोटिस मिलने से लोगों में नाराजगी
बहराइच हिंसा जनित महाराजगंज में मकानों में नोटिस चस्पा होने पर लोगों में गुस्सा है। स्थानीय नागरिक मोहन जायसवाल ने कहा क्या सिर्फ 23 घरों से ही अतिक्रमण फैला है। कस्बे में और भी घर हैं उनको भी नोटिस दिया जाना चाहिए। 2 साल पहले 28 फीट पर निशान लगाए गए थे कस्बे में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने अचानक नोटिस थमा दिया है इतनी जल्दी हम क्या करें कहाँ को जाएं कुछ नहीं सूझ रहा है।
स्थानीय नागरिक मसूद अहमद बोले अचानक नोटिस देना सही नहीं है
महाराजगंज बाजार के रहने वाले मसूद अहमद ने बताया अतिक्रमण हटाने के नाम पर भेदभाव हो रहा है कस्बे में अब स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। लेकिन इस तरह अचानक नोटिस देना सही नहीं है। हम लोगों को समय देना चाहिए। अगर अतिक्रमण है तो सभी ने किया होगा सभी को नोटिस मिलना चाहिए।
पुनः अतिक्रमण के विरूद्ध अतिक्रमणकर्ताओ को दी गई नोटिस
अधिशासी अभियन्ता प्रा.ख. लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया है कि जनपद बहराइच में कुण्डासर-महसी-नानपारा (प्रमुख जिला मार्ग-186 ई) पर महराजगंज के कि.मी.-38 विकासखण्ड-महसी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूर्व में की गयी थी। महराजगंज चौराहे पर पुनः अतिक्रमण के चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा उ०प्र० रोड साइड लैण्ड कन्ट्रोल एक्ट (रोड सेफ्टी) के अन्तर्गत नियमित कार्यवाही करते हुये अतिक्रमण हटाने हेतु अतिक्रमणकर्ताओ को नोटिस तामील करायी गयी है ; जिससे चौराहे पर सुगम आवागमन हेतु यातायात में सुविधा हो सके।