बलरामपुर : सीएमओ ने किया सीएचसी पचपेड़वा का निरीक्षण, दिया साफ सफाई का निर्देश
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने जनपद में आई बाढ़ के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार यादव , डॉ संगीता पाण्डेय, डॉ शहंशाह आलम, डॉ मेहताब आलम,समेत कुल पांच कर्मी अनुपस्थित पाए गए । सभी अनुपस्थित पाए गए कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने दिया। निरीक्षण के समय तक ओपीडी कुल 140 मरीजों का उपचार किया गया, टी बी की जांच किया गया था।सीएमओ ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा डॉ विजय कुमार को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित मरीजों का उपचार तत्काल किया जाय । बाढ़ से प्रभावित मरीजों को बेहतर इलाज हेतु पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट , जिंक क्लोरीन टैबलेट की पर्याप्त मात्रा स्टॉक में रखा जाए। किसी भी मरीज को बाहर से न कोई दवा लिखी जाए और न ही कोई जांच कराई जाए , उन्होंने यह भी कहा की सभी मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में ही ड्यूटी पर उपस्थित रहें।
उन्होंने कहा की जो भी गर्भवती महिलाएं प्रसव हेतु चिकित्सालय आ रही हैं, उन्हें जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जो सेवाएं और सुविधाएं द्वारा प्रदान की जानी है सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें वह निशुल्क प्राप्त हो। प्रसूता महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली चौदह सौ रुपए की धनराशि यथाशीघ्र उनके बैंक खाते में स्थानांतरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, साथ ही बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र 48 घंटे के अंदर लाभार्थियों को देने की भी व्यवस्था किया जाए। चिकित्सालय भवन व परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक किया जाए , शौचालयों आदि की साफ सफाई नियमित रूप से किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। टी बी नोटिफिकेशन की दर कम होने पर एसटीएलएस अमित कुमार पाण्डेय को चेतावनी देते हुए कहा कि टी बी नोटिफिकेशन लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त किया जाय अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई किया जाएगा। निरीक्षण के समय जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा , डॉ विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।