नौतनवां: अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंण्ड नौतनवां को जितेन्द्र ने सौपा 2 सूत्री मांग पत्र
दैनिक बुद्ध का संदेश
नौतनवां/महराजगंज। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंण्ड नौतनवां को जितेन्द्र ने सौंपा 2 सूत्री मांग पत्र व्यापारिक महत्व का कस्बा नौतनवा विद्युत विभाग की लापरवाही और अनियमितता को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य महराजगंज जितेंद्र जायसवाल ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नौतनवा को एक मांग पत्र सौंप कर तत्काल विद्युत आपूर्ति व लोकल फाल्ट तथा लाइनमैतो के संदर्भ में कार्रवाई करने की मांग किया है।
खबरों के मुताबिक सोमवार की दोपहर को नौतनवा नगर में विद्युत फाल्ट होने पर विभाग के जह2 लाइनमैन नगर में रात्रि निवास नहीं करते और शाम होते हैं फरेंदा के लिए चले जाते हैं। जब कि यहां पर लगभग 14 वर्षों से एक ही कार्य स्थल पर तैनात है, इसलिए मन मनमानी करना उनके कार्य व्यवहार में शामिल है। साथ ही फाल्ट होने पर संविदा प्राइवेट लाइनमैन उपभोक्ताओं की सुनते नहीं है और ना ही रात में 9 बजे के बाद फाल्ट ठीक करते हैं, और ना ही फोन उठाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोकल फाल्ट को रात में ठीक करने के लिए रात्रि में लाइनमैनो की ड्यूटी लगाई जाए। जिससे फाल्ट पर बिजली ठीक हो सके, साथ ही उनका मोबाइल नंबर सार्वजनिक करें जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को सुविधा हो सके। जह2 लाइनमैन संतोष यादव का स्थान्तरण किया जाए अथवा उनको कड़ाई के साथ नियमित रूप से नौतनवा नगर में निवास कराया जाए साथ ही हिदायत दी जाए कि वह उपभोक्ताओं का फोन उठाने और पार्ट विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान करावे।