उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगर
संतकबीरनगर : प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही पीड़िता को दौड़ा रहा शासन प्रशासन
दैनिक बुद्ध का संदेश
संतकबीरनगर। 25 वर्ष से गायब भाई के भूमि का भू माफियाओं ने करा लिया बैनामा,शिकायत के बाद भी जिला प्रशासनभूमाफियाओं पर नहीं कस पा रहा नकेल मेहदावल तहसील क्षेत्र के भूमाफियाओं पर फिदा है आधा दर्जन मामले जिला अधिकारी के संज्ञान में लेकिन कार्रवाई शून्य ताजा मामला बेलहर कला थाना क्षेत्र के भरवलिया खुर्द निवासी 25 वर्ष से गायब तुलसीराम उर्फ नाथूराम के जमीन का भूमाफियाओं द्वारा बैनामा कराने का मामला भू माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता जानकी करेंगे जिला अधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह योगी सरकार में मेहदावल तहसील में फल फूल रहे हैं भूमाफिया,शासन प्रशासन मस्त आम जनता त्रस्त।