गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

मिहींपुरवा ब्लॉक का ग्रा0पं0 उर्रा बना प्रधानमंत्री आवास सुविधा में भ्रष्टाचार का अड्डा

ग्रामीणों द्वारा ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान के विरोध में किया गया प्रदर्शन

दैनिक बुद्ध का सन्देश

मिहींपुरवा/बहराइच | जनपद के विकासखंड मिहींपुरवा ग्राम पंचायत उर्रा मे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान तथा संबंधित पंचायत अधिकारियो पर लगाए हैं गंभीर आरोप ; बताया कि जिन लोगों का सूची में नाम था उन लोगों को अपात्र दिखाकर नाम काट दिया है ; वहीं कई ऐसे व्यक्तियों को आवास जारी किए गए हैं जो आवास के पात्र नहीं हैं और पैसा आवंटित कर दिया गया है। इस ग्रामसभा की कई महिलाओं का आरोप है कि दस रूपये प्रति सैकड़ा की ब्याज दर से उधार पैसे लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा आवास आवंटन में काफी हेराफेरी के साथ झोपड़पट्टी वाले पात्रों के नाम आवास सूची से काट दिए गए हैं जिसके चलते पात्रों को प्रधानमंत्री आवास सुविधा मुहैया नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अपनी दबंगई से पेश आ रहे हैं और हम झोपड़पट्टी वाले पात्रों को आवासीय सुविधा देने में आनाकानी कर रहे हैं।ग्राम पंचायत अधिकारी एवं विकासखंड अधिकारी को जानकारी दिया गया उन्होंने आश्वासन दिया कि जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा जांच कराई जाएगी ; दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी | इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कर पात्रों को सुविधा मुहैया कराई जाएगी | ऐसे ही ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से ही केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा गरीबों में दी जाने वाली तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। फिर ग्रामीणों का उत्थान तथा धरातलीय विकास कैसे संभव होगा।

Related Articles

Back to top button