बलरामपुर; 11 से 15 अगस्त तक घरों पर फहराए तिरंगा- अजय पाण्डेय
कर्सर.................नगर पालिका कर्मी घर घर बांट रहे तिरंगा
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद की तरफ से 25 वार्डों में हर घर तिरंगा लहराने को लेकर प्रत्येक अभिभावक को झंडा का वितरण किया जा रहा है नगर पालिका कर्मचारी अजय कुमार पांडे ने खंलवा वार्ड के उत्तरी एवं दक्षिणी मोहल्ले में घर घर तिरंगा वितरण करके लोगों को 11 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर फहराने की अपील की है।
नगर पालिका कर्मचारी ने वार्ड सभासद अनीता तिवारी के प्रतिनिधि अजीत तिवारी के साथ घर घर जाकर तिरंगा का वितरण किया है तिरंगा को किस तरीके से लहराना है उसकी भी जानकारी कर्मचारी ने दी है अजय कुमार ने कहा कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसके लिए नगर पालिका ने 2 वार्ड में तिरंगा वितरण की जिम्मेदारी दी है जिसे वह निर्धारित समय के भीतर पूरा कर दिया है नगर पालिका कर्मचारी अजय पांडे ने भाजपा नेता शिव कुमार द्विवेदी के आवास पर जाकर उन्हें तिरंगा दिया है इसी के साथ वार्ड नो रक्षा राम मिश्रा राम जन्म पांडे एडवोकेट धनीराम खजांची रिंकू द्विवेदी अभिषेक द्विवेदी भरत पांडे राहुल मिश्रा मालिक राम तिवारी धर्मेंद्र शुक्ला हेमंत शुक्ला अशोक कुमार तिवारी के आवास पर जाकर तिरंगा देते हुए 11 अगस्त से 15 अगस्त तक घरों पर फहराने की अपील की है इसी क्रम में खलवा वार्ड दक्षिणी के सभासद नजीर रायनी आदि ने वार्ड में जाकर घर-घर कैमरा वितरण कार्य में सहयोग किया है घर-घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका कर्मचारी दिन रात झंडा वितरण कार्य में जुटे हुए हैं।